ब्रेकिंग:

उ. रे. महाप्रबंधक चौधुरी ने ढांचागत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

उत्‍तर रेलवे के सभी रेलवे स्‍टेशनों पर न्‍यूनतम मूलभूत सुविधाओं का प्रावधान, रेलपथों की संरक्षा पर ध्‍यान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक, शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों और मण्‍डल रेल प्रबंधकों के साथ, आज मंगलवार को प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्‍ली में उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की । बैठक में रेलपथों पर संरक्षा, गतिशीलता सम्‍बन्धित कार्य, बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों और मालभाड़ा लदान पर चर्चा की गयी। उन्‍होंने उत्‍तर रेलवे के सभी रेलवे स्‍टेशनों पर न्‍यूनतम मूलभूत सुविधाएं, जिनमें प्‍लेटफॉर्म की ऊँचाई बढ़ाने, जन उदघोषणा प्रणाली, फुट-ओवर-ब्रिज, प्‍लेटफॉर्म शैल्‍टर, पेयजल, वाटरकूलर, बैठने की व्‍यवस्‍था, शौचालय, लाईटें, पार्किंग व सर्कुलेटिंग एरिया, टाइम-टेबल डिस्‍प्‍ले बोर्ड, साइनेज़, इलैक्‍ट्रॉनिक ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड, डस्‍टबीन इत्‍यादि शामिल हैं, उपलब्‍ध कराये जाने पर बल दिया ।
उन्‍होंने कहा कि संरक्षा उत्‍तर रेलवे की प्राथमिकता है । उन्‍होंने रेलपथों और वैल्‍डों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने तथा रेलपथों के निकट पड़े स्‍क्रैप को हटाने के लिए जोन पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
उन्‍होंने कहा कि रेल पटरियों की दरारों और रेल वैल्‍डों की गहन निगरानी की जानी चाहिए और इसमें कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए । उन्‍होंने ढांचागत परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और इन कार्यों को निर्धारित समय में पूरा किये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए ।
चौधुरी ने रेलगाडि़यों के निर्बाध आवागमन के लिए रिले और पैनल रूमों के साथ-साथ रेल पथों पर भी विद्युत संरक्षा पर ध्‍यान देने के निर्देश दिए । उन्‍होंने रेल परिचालन में मानवीय असफलताओं को कम करने पर बल दिया। उन्‍होंने विभागाध्‍यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों से समयपालनबद्धता को बनाए रखने और संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मालभाड़ा की रफ्तार को बनाए रखने के लिए कहा ।
मालभाड़ा बिजनेस डेवलपमेंट पर बात करते हुए महाप्रबंधक ने व्‍यापार यूनिटों के बढ़े हुए दायरों का जायज़ा लिया । उन्‍होंने कहा कि बीडीयू को ग्राहकों के बीच भरोसे, सहयोग और आत्‍मविश्‍वास का माहौल बनाना चाहिए । उन्‍होंने कहा कि रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतें ग्राहकों तक पहुँचनी चाहिए ।
उत्‍तर रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com