Breaking News

राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट में एस्केलेटर का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : आज मंगलवार को विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री, श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट सर्कुलेटिंग एरिया में एस्केलेटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सुखविंदर सिंह मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली और दिल्ली मंडल के अधिकारी भी उपस्थित थे। इन एस्केलेटर से फुटोवरब्रिज पर प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 16 तथा मेट्रो स्टेशन के लिए निर्बाध आवाजाही हो सकेगी !

विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री, श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इससे यात्रियों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक आवाजाही में सुगमता होगी !

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रेम शंकर झा, डी.आर.एम. के कार्यकारी सलाहकार एवं वरि. मंडल सामग्री प्रबंधक / दिल्ली डिवीजन ने बताया कि उपरोक्त एस्केलेटर से रेलयात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने में यात्रियों को अत्यंत सुविधा होगी !

Loading...

Check Also

लोकप्रिय शो ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ में अनुभवी अभिनेत्री अन्नपूर्णा भैरी हुईं शामिल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : शेमारू उमंग पर ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ अपनी आकर्षक कहानी और ...