ब्रेकिंग:

गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर जीवक परिवार की नई पहल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : स्वास्थ्य सेवा आपके द्वार योजना पर कार्य करते हुए जीवक परिवार जो पहले से ही आयुर्वेद एंव एलोपैथ के जरिए शहर के साथ साथ ग्रामीण स्तर पर भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यरत है। अपनी इस योजना की शुरुआत गुरू गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर विधि-विधान से कर रहे है। इस योजना के तहत जीवक केयर के नाम से संचालित संस्था पहले से कार्यरत अन्य संस्थाओ द्वारा प्रदत्त महंगी सेवाओ को ध्यान मे रखकर सस्ती एंव शुलभ सेवाए देने का प्रयास करेगी।

संस्था के निदेशक मंडल ने बताया कि हम पिछले 25 वर्षो से चिकित्सा एंव चिकित्सालय सेवा से जुड़कर कार्य कर रहे है। स्वयं का आयुर्वेदिक एंव ऐलोपैथिक अस्पताल बनाकर सैकड़ो मरीजो को कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से बचाया है। इसके साथ-साथ यशविन जीवक इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल फाउंडेशन के जरिए स्वास्थ्य शिक्षा अभियान एंव समय समय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गरीब एंव असहाय मरीजो की सेवा की जा रही है।
इसी क्रम मे समय की मांग पर हम मरीज के घर पहुंच कर उसके समुचित इलाज की व्यस्था करने का प्रयास करने जा रहे है जिससे मरीज एंव उनके तीमारदारो का भटकाव कम हो।

Loading...

Check Also

पर्वतीय महापरिषद बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरीश कांडपाल और देवेंद्र सिंह चौहान अपने अपने वर्ग में विजयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की देखरेख में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com