ब्रेकिंग:

मॉर्निंग वॉकर टीम ने पूरे उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : ‘मॉर्निंग वॉकर टीम’ तथा ‘रतन खण्ड जन सौहार्द समिति’, रतन खण्ड, के संयुक्त तत्वावधान में झण्डा स्थल पार्क, रतन खण्ड में आज गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी एवम सरस्वती पूजा के त्रिअवसर पर पूरे मुहल्लेवासियों के साथ झण्डारोहण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए देश की एकता, अखंडता तथा आपसी समसरता को अक्षुण्ण बनाए रखने का आह्वान किया गया तथा एक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, बड़ों सभी ने अपनी-अपनी कला एवं प्रतिभा का परिचय दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि डा0 यूपी सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन से लोगों का मन मोह लिया। इस समारोह में मुख्य रूप से पीपी श्रीवास्तव, प्रेम शंकर शर्मा, राजेश पाण्डेय, अभय कांत चौबे, रवि तिवारी, उमा शंकर अवस्थी, आनंद रस्तोगी तथा प्रमोद पांडेय सहित तमाम गणमान्यजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सुचारू संचालन जय शंकर प्रसाद पुरस्कार विजेता रतन कुमार श्रीवास्तव ‘रतन’ ने किया।

Loading...

Check Also

मानवता के पथ पर निरंतर अग्रसर बृज की रसोई, आशियाना में सेवा कार्य सम्पन्न : विपिन शर्मा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आशियाना, लखनऊ : इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (पंजीकृत) द्वारा संचालित सामाजिक प्रकल्प …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com