Breaking News

सिविल अस्पताल के डॉ. अनिल को मिला बेस्ट डॉक्टर का अवार्ड

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल(सिविल हॉस्पिटल) के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (इएमओ) डॉ. अनिल कुमार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बेस्ट डॉक्टर के सम्मान से सम्मानित किया गया है ! डॉ. अनिल को उनके चिकित्सकीय दायित्वों के निर्वहन और उत्कृष्ट सेवा के चलते ये सम्मान मिला. गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें यह अवार्ड मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.पी. सिंह और डायरेक्टर डॉ. आनंद ओझा ने प्रदान किया.


अस्पताल प्रशासन हर वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर को सम्मानित करता है. मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढाई पूरी करने वाले डॉ. अनिल को उनके शानदार चिकित्सकीय कार्य के साथ ही उनके सेवाभाव के लिए भी जाना जाता है. इसी के चलते बेस्ट डॉ. का अवार्ड उन्हें पहले भी मिल चुका है.

Loading...

Check Also

पत्रकार स्व0 अखिलेश कृष्ण मोहन के जन्मदिवस पर पुरनिया चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पत्रकार स्व0अखिलेश कृष्ण मोहन जी के जन्मदिवस पर पुरनिया चौराहे ...