Breaking News

LG ने लांच किये LG Q6 PLUS, Q6 और Q6A स्मार्टफोन, जाने क्या है खास

दक्षिण कोरिया की मल्टीनेशनल और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने हाल ही में क्यू सीरीज में अपने तीन नए स्मार्टफोन लांच किये है, जिसमे LG ने LG Q6 Plus, Q6 और Q6a स्मार्टफोन को लांच किया है. ये तीनों एक ही स्मार्टफोन के वेरिएंट हैं, जिन्हे फुलविज़न डिस्प्ले के साथ पेश किया है. अभी इन स्मार्टफोन की कीमत के बारे मखुलासा नहीं हो पाया है किन्तु कीमत के बारे में खुलासे के साथ यूरोप, लैटिन अमेरिका और उत्तरी अमेरिका में इसकी बिक्री शुरू की जाएगी. LG के LG Q6 Plus, Q6 और Q6a स्मार्टफोन का डिज़ाइन एक जैसा है. जिसमे इसमें लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन दिए गए है. 

इन तीनो स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुलविज़न डिस्प्ले 1080×2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. LG Q6 plus में 4 जीबी रैम, Q6 में 3 जीबी रैम व Q6a में 2 जीबी रैम दी गयी है. इन तीनो स्मार्टफोन में 64 जीबी,  32 जीबी व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है.

LG Q6 Plus, Q6 और Q6a स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने के साथ पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इन स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-बी 2.0 जैसे फ़ीचर दिए गए है.

ये स्मार्टफोन एस्ट्रो ब्लैक व आइस प्लेटिनम कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराए जाएंगे. जिसमे LG Q6plus को मरीन ब्लू कलर वेरिएंट में, Q6 को टेरा गोल्ड और मिस्टिक व्हाइट कलर वेरिएंट में तथा Q6A को भी टेरा गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा.

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में ...