ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के अहम दौरे पर जाएगी। इसी बीच न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। पहले, दूसरे और तीसरे वनडे के लिए टीम में टाम लाथम और कोलिन डि ग्रांडहोम की वापसी हुई है। इन दोनों को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज में आराम दिया गया था। इसके अलावे कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी टीम में शामिल किया गया है जबकि मिशेल सेंटनेर भी फिट होकर टीम में वापस आ गए हैं।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि टीम का चयन दो आधार पर किया गया है, पहला विश्व कप के लिए रणनीति तैयार करना और दूसरा दुनिया की दूसरे नंबर की टीम भारत के खिलाफ जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका देना। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला वनडे नेपियर में 23 जनवरी को खेला जाएगा जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत वेलिंगटन में 6 फरवरी को पहले टी20 के साथ होगी।
पहले तीन वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम :
कोलिन डि ग्रैंडहोम, केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, रोस टेलर, डग ब्रासवेल, लोकी फग्युर्सन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, ईश सोढी, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनेर,कोलिन मुनरो, टिम साउदी, मार्टिन गुप्टिल
IND vs NZ 2019 : भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टीम में शामिल किए ये दो खिलाड़ी
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat