
कानपुर। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में कीवी टीम 165-1 के स्कोर तक पहुंच सकी। भारतीय टीम जीत से सिर्फ एक विकेट दूर रह गई, इसका श्रेय कीवी टीम के बल्लेबाज रचिन रवींद्र और एजाज पटेल को जाता है।
आखिर में खराब रोशनी के चलते मैच को रोका गया और फिर मैच को ड्रॉ कर दिया गया। रचिन ने 91 गेंदें खेली, जबकि एजाज ने भी विकेट बचाते हुए 23 गेंदों का सामना किया। आखिरी विकेट के लिए इस जोड़ी ने कुल 52 गेंदों का सामना किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat