भारत और ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच सिडनी में चार दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए। जवाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने तीसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 253 रन बना लिए हैं। हैरी निलेसेन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डॉर्सी शॉर्ट और मैक्स ब्रायनट ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी। आर अश्विन ने ब्रायनट को 62 के स्कोर पर बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद डॉर्सी शॉर्ट भी 74 रन बनाकर आउट हो गए। भारत की ओर से पृथ्वी शॉ ने 69 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी के दौरान शॉ ने 11 चौके जड़े। पुजारा ने 89 गेंदों में 54 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने छह चौके लगाए। इसके बाद विराट कोहली ने भी 87 गेंदों में 64 रन की पारी खेलते हुए 7 चौके और एक छक्का लगाया। अजिंक्य रहाणे ने 123 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। वहीं युवा भारतीय ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने 88 गेंदों में 53 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके भी लगाए। रोहित शर्मा ने भी 40 रन बनाए। बता दें कि पहले दिन का खेल बुधवार को भारी बारिश की वजह से नहीं हुआ था। भारी बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में भी नहीं उतर सके।
IND vs AUS XI : ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाएं 253 रन, भारत से सिर्फ 2 रन पीछे
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat