
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान संपन्न हुआ था, जिसमें 73.19 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. अब तक कांग्रेस 136 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, भाजपा के खाते में 65 सीटें नज़र आ रही हैं, वहीं जनता दल (सेक्युलर) 19 सीटों का प्रदर्शन भी बीते चुनाव की अपेक्षा गिरा है. राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. 2 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी भी बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि 2 सीट अन्य क्षेत्रीय दलों के खाते में हैं.
मत प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को अब तक के रुझानों में 43.04 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं, जबकि भाजपा को 35.76 और जेडीएस को 13.32 फीसदी मत मिले हैं.
बसवराज बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए पार्टी की हार स्वीकार ली है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत अधिक प्रयासों के बावजूद भी हम अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. पूरे नतीजे आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे. हम इस परिणाम को लोकसभा चुनाव में वापसी के अपने कदमों के रूप में देखते हैं.’
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बयान दिया है कि ‘हम चुनाव जीते हैं, इसलिए बजरंग दल पर प्रतिबंध लगेगा.’
मतगणना राज्य के 36 केंद्रों पर हो रही है. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए 73.19 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
नतीजों से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने दावा किया था कि उनकी पार्टी बहुमत प्राप्त करेगी.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat