
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : देश में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने वाराणसी में 2.5 लाख से अधिक परिवारों तक पहुँचने की अपनी उपलब्धि का जश्न मनाते हुए उन्हें अपने घरों में आराम से अपने उपयोगिता बिलों का भुगतान करने के लिए एक अनूठा क्यूआर कोड समाधान प्रदान कियाहै। वाराणसी नगर निगम के साथ अपने सहयोग को मजबूत करते हुए, एक्सिस बैंक ने वाराणसी के नागरिकों को अपने गृह और जल करों का भुगतान डिजिटल रूप से करने में सक्षम बनाया है।
वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी और वाराणसी नगरनिगम आयुक्त एवं वाराणसी स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अक्षत वर्मा (आईएएस) ने एक्सिस बैंक और वाराणसी नगर निगम द्वारा की गई इस संयुक्त पहल की सराहना की, जिससे भुगतान प्रक्रिया को सरल, तेज और सुगम बनाया गया है। इस समारोह में एक्सिस बैंक के रेनॉल्डडी’सूजा, प्रमुख – ब्रांच बैंकिंग (उत्तर और पूर्व) एवं TASC,श्रीकेश पी., क्षेत्रीय ब्रांच बैंकिंग हैड- उत्तर 3 और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह नवीन डिजिटल समाधान नगर निगम को कर्मचारियों की उपस्थिति की निगरानी करने और घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में भी सक्षम बनाता है। इससे नागरिक अपनी शिकायतें आसानी से दर्ज कर सकते हैं और उनकी स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं, जिससे पारदर्शिता और सेवा वितरण में सुधार होता है।
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, रेनॉल्डडी’सूजा, प्रमुख – ब्रांच बैंकिंग (उत्तर और पूर्व) एवं TASC, एक्सिस बैंक ने कहा:“एक्सिस बैंक डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने और पूरे भारत में वित्तीय समावेशन कोऔर मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी तकनीकी रूप से उन्नत सेवाओं के माध्यम से हम इस क्षेत्र में डिजिटल भुगतान के उपयोग को काफी बढ़ावा देंगे, जिससे डिजिटल इंडिया के सरकारी विजन को गति मिलेगी। ”