
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई। जिसे गुजरात टाइटंस ने जीतकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। इसके साथ ही आईपीएल 2025 की टॉप-3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। इसमें गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स शामिल हैं। एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से मात दी। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए और जीटी को 200 रन का टारगेट दिया।
साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने बिना कोई विकेट गंवाए मैच एकतरफा कर दिया। दिल्ली का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया। साई सुदर्शन (108) ने नाबाद शतकीय पारी खेली। गिल (93) अर्धशतक बनाकर नाबाद रहे। आईपीएल इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि 200 का टारगेट बिना विकेट गंवाए चेज हुआ है। गुजरात ऐसा करने वाली पहली टीम बनी। मैच में दो अलग-अलग खिलाड़ियों ने शतक जड़ा।
दिल्ली को हराते हुए जीटी ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। उसके खाते में 12 मैचों में 9 जीत के बाद 18 अंक हो गए हैं और तालिका में नंबर वन बन गई है। जीटी की जीत के साथ ही दूसरे नंबर पर काबिज आरसीबी और तीसरे स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स की भी प्लेऑफ में एंट्री हो गई। दोनों के 17-17 अंक हैं। इससे पहले दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में तीन वकेट पर 199 रन जुटाए।