ब्रेकिंग:

अपना दल ( एस ) इंदौर कार्यालय में बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में अपना दल ( एस ) कार्यालय पर युवा सदस्यों द्वारा उन्हें नमन किया गया। राजनितिक रणनीतिकार अतुल मलिकराम की अगुवाई में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही युवा सदस्यों ने बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
विजय नगर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेश महासचिव युवा मंच रोहित चंदेल समेत अल्पसंख्यक सचिव इक़बाल पटेल, महिला मंच सचिव मुस्कान सिंह, पवन त्रिपाठी, रिंकू यादव, नरेंद्र विश्वकर्मा आदि सदस्यों ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान अतुल मलिकराम ने कहा कि बाबा साहब के संघर्ष व प्रयासों की वजह से आज समाज के दबे-कुचले वर्ग को भी सम्मान के साथ जीने का मौका मिला है।

Loading...

Check Also

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने वर्ष 2025 के पहले दिन किया आईडीएफसी फर्स्ट एकेडमी का शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आईडीएफसी फर्स्ट एकेडमी का शुभारंभ किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com