दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान और उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. जामिया नगर में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उनके समर्थकों पर उसके साथ मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि आप समर्थकों ने उसके साथ इसलिए मारपीट की है, क्योंकि वह खान एवं उनकी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहा था. अधिकारी ने कहा कि शख्स ने पुलिस को बताया कि खान घटना के वक्त वहां मौजूद थे. अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम की है जब शहर में मतदान समाप्त हो गया था.
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपों की जांच कर रही है. बता दें ये पहला मामला नहीं है जब मारपीट को लेकर अमानतुल्ला खान पर सवाल उठे हों इससे पहले बीजेपी से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया था कि चार नवंबर को सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान अमानतुल्ला खान ने कथित तौर पर उनके साथ मार-पीट की और उन्हें धमकाया. इस बीच आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट भी हुई थी. इसके बाद दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसका घटना का वीडियो भी सामने आया था. एक अन्य मामले में अमानतुल्ला खान दिल्ली मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ अरविंद केजरीवाल के आवास पर मारपीट करने के मामले में भी न्यायिक हिरासत में जा चुके हैं.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat