
पश्चिम बंगाल। देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव चल रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल में त्योहारी मौसम में कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 मामलों की संख्या में तेज वृद्धि के मद्देनजर रविवार को लोगों से महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।
ममता बनर्जी ने वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए, नाक को ठीक ढंग से ढकते हुए मास्क पहनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कृपया मास्क ठीक से पहनें। दुर्गा पूजा के बाद कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा है कि आगामी काली पूजा, दिवाली, छठ पूजा और जगधात्री पूजा उत्सव के दौरान कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat