
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म शेरनी और सरदार उधम को ऑस्कर अवॉड के लिए चुना गया है। इन दोनों ही फिल्मों को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है। यह ऑस्कर अवॉर्ड अगले साल 2022 में होना है। बता दें की चेयन प्रक्रिया चल रही है।
जानकारी के अनुसार ऑस्कर के जूरी मेंबर्स 14 फिल्मों की स्क्रीनिंग कोलकाता में रखी गई है। जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजम प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। विद्या बालन की फिल्म शेरनी और विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम को सेलेक्ट की गई है।
अगर बात करें फिल्मों की, तो फिल्म शेरनी में विद्या बालन ने एक फोरेस्ट अधिकारी का रोल निभाया है। जिसमें उन्होंने इंसान और जानवरों के बीच के रिश्ते को बखूबी से दिखाया है। वहीं इस फिल्म का निर्देशन अमित मसुरकर ने किया है।
फिल्म सरदार उधम की बात करें तो इसमें विक्की कौशल ने एक साहसी क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह रोल निभाया है। जो 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए लोगों की मौत का बदला लेने निकले थे। वहीं इस फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat