
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए सूबे की योगी आदित्यानाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सहारनपुर जिले के देवबंध में एटीएस कमाडों सेंटर बनाने का फैसला लिया है।
इसके लिए सहारनपुर जिला प्रशासन से 2000 वर्गमीटर जमीन पहले से ही एटीएस के नाम एलॉट कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर एटीएस के करीब 15 तेज तर्रार अधिकारी-कमांडो तैनात किए जाएंगे।
इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने आज सुबह ट्वीट करके दी।शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘तालीबान की बर्बरता के बीच यूपी की खबर भी सुनिए।
योगी जी ने तत्काल प्रभाव से देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। युद्धस्तर पर काम शुरू भी हो गया है। प्रदेशभर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की यहां तैनाती होगी’। बता दें कि देवबंद से पहले सूबे की राजधानी लखनऊ व नोएडा में एटीएस का कमांडो ट्रेनिंग सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है।
सहारपुर जिले से देवबंध की दूरी कुल 30 किमी. है। सहारनपुर से अबतक 8 से ज्यादाबार आतंकी और आईएसआई एजेंटों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं देवबंद में करीब तीन सौ से ज्यादा मदरसे हैं। दारूल उलूम होने की वजह से देश-दुनिया के स्टूडेंट्स शिक्षा लेने यहां आते हैं।
इल्म की नगरी कहा जाने वाला देवबंद दूर-दूर तक जाना जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से यहां आतंकी गतिविधियां होने से इसका नाम काफी चर्चाओं में रहा है। इस वजह से उप्र सरकार ने देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर बनाने का फैसला लिया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat