
राहुल यादव, लखनऊ। यूपी कांग्रेस की तेजतर्रार प्रवक्ता शुचि विश्वास का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। इस संबंध में उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। शुचि विश्वास की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साइबर सेल आरोपी की तलाश में जुट गई है। यूपी कांग्रेस की तेजतर्रार प्रवक्ता शुचि विश्वास का फेसबुक अकाउंट हैक करके उस पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया जा रहा है। उनके अकाउंट से उन्हें एडमिन के तौर पर रिमूव कर दिया गया है। शुचि विश्वास ने बताया कि साइबर सेल में कंप्लेन की है। हमें पूर्ण विश्वास है कि उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस की तेजतर्रार और आक्रामक प्रवक्ता शुचि विश्वास प्रदेश की फायर ब्रांड नेता है। शुचि विभिन्न विषयों पर अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat