Breaking News

डाॅ. चौधरी को सैनिकों एवं उनके परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के लिए , मध्य कमान सेनाध्यक्ष के प्रशंसा पत्र एवं उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया

लखनऊ छावनी  : गोमतीनगर , लखनऊ में गेस्ट्रोएन्टेरोलाॅजी के जाने माने चिकित्सक डाॅ. अजय कुमार चौधरी को मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल बीएस नेगी की ओर से मध्य कमान के मेजर जनरल चिकित्सा मेजर जनरल डीएस भाकुनी द्वारा सम्मानित किया गया है।डाॅ. चौधरी द्वारा सैनिकों एवं उनके परिवारों को कई वर्षों से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के लिए मध्य कमान के सेनाध्यक्ष का प्रशंसा पत्र एवं उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र भेंट किया गया। अपने पिता के साथ डाॅ0 अजय कुमार चौधरी के पहुॅंचने पर लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल के सेनानायक मेजर जनरल रजत दत्ता द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान मध्य कमान अस्पताल के सभी
विभागाध्यक्षों द्वारा डाॅं. अजय कुमार चौधरी की प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर डाॅ0 अजय कुमार चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सम्मान स्वयं के साथ-साथ चिकित्सा से जुड़े अन्य अभ्यासरत चिकित्सकों के लिए भारतीय सेना एवं उनके परिवारों को निःशुल्क सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा। अपने पिता के साथ डाॅ0 अजय कुमार चौधरी के पहुॅंचने पर लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल के सेनानायक मेजर जनरल रजत दत्ता द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान मध्य कमान अस्पताल के सभी
विभागाध्यक्षों द्वारा डाॅं. अजय कुमार चौधरी की प्रशंसा की गई।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...