
अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने दो फर्जी पत्रकारों समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीजीआई पुलिस ने एक प्रोफेसर का वीडियो बनाकर ब्लेमेल कर लूटपाट करने वाले कार सवार दो फर्जी पत्रकारों गोरखपुर निवासी सत्येन्द्र कुमार और अयोध्या निवासी सौरभ सिंह को कल पीजीआई इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
उनके पास से लूटे गये पांच हजार रुपये,फर्जी प्रेस और आधार कार्ड के अलावा एक कार जिस पर प्रेस लिखा था बरामद की।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा वीजरगंज पुलिस ने 8 जुआरियों समेत दस बदमाशों को गिरफ्तार किया जबकि पीजीआई, पारा और गाजीपुर पुलिस ने तीन वांछितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat