
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आगामी महकुंभ के तहत सर्विलांस सिस्टम के कार्य हेतु 17.34 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 6.94 करोड़ की धनराशि निर्गत करने के आदेश दिए हैं।
इसके अलावा सीएम ने चिकित्सा व्यवस्थाओं के अंतर्गत 1000 बेड का अस्थाई कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए 15.46 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए प्रथम किश्त के रूप में 6.18 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।
साथ ही चिकित्सा व्यवस्थाओं के अंतर्गत सामग्री क्रय हेतु 2.93 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 1.17 करोड़ की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ई-ऑफिस परियोजना के सुगम एक्सेस हेतु प्रमुख राजकीय कार्यालयों में वाई-फाई सेटएप स्थापित करने के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होंने पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर में भवांसी-माण्डलू मोटर मार्ग से मसोगी-कूतली-अमाल्डू मोटर मार्ग तक मिसिंग मार्ग के निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री रावत ने 1.47 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा विकासखण्ड में राइका पुजारगांव धनारी से सिद्धेश्वर मंदिर होते हुए कुवा तक सड़क निर्माण हेतु 29.48 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat