Breaking News

कार की नंबर प्लेट पर लिखवाया अखिलेश यादव, SSP ने काटा चालान

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक शख्स के अपनी गाड़ी के नम्बर प्लेट पर अखिलेश यादव लिखना भारी पड़ गया मामला वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर इलाके का है 

जहां वाराणसी पुलिस कप्तान अमित पाठक की नजर एक चार पहिया वाहन पर पड़ी तो उसका चालान कट गया स्कॉर्पियो गाड़ी की नंबर प्लेट की जगह पर अखिलेश यादव लिखा था जिसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उसका चालान किया गया

दरअसल, एसएसपी अमित पाठक की नजर चार पहिया वाहन के नम्बर प्लेट पर पड़ी जिस पर बड़े-बड़े शब्दों में अखिलेश यादव लिखा हुआ था जबकि गाड़ी नम्बर एक कोने में लिखा हुआ था कप्तान अमित पाठक ने तुरंत अपना काफिला रोका और गाड़ी के पास जाकर गाड़ी मालिक से पूछताछ की। 

गाड़ी मालिक ने रौब झड़ने की कोशिश की लेकिन अखिलेश यादव वाले नम्बर प्लेट होने के बावजूद कप्तान ने गाड़ी को सीज करने का निर्देश दे दिया जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने गाड़ी थाने ले जाकर खड़ी कर दी एसएसपी के इस कार्रवाई के बाद शहर में इसकी चर्चा है तो वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष भी है

समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनकर ने बताया कि सरकार विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रही है जिसका जरिया यूपी पुलिस बनी हुई है समाजवादी नेता लगातार जनता की आवाज उठा रही है जिसे पुलिस द्वारा दबाने की कोशिश की जा रही है उधर आरटीओ से मिली जानकारी के अनुसार, उपरोक्त चार पहिया वाहन बड़ागांव क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी मूलचंद लालमन के नाम से रजिस्टर्ड है

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...