
अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोगों तक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी ने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है।
उन्होंने अपने चैनल का नाम ‘बाइसाइकिल टीवी’ दिया है। पार्टी का चुनाव चिन्ह भी साइकिल है। सपा ने पिछले सप्ताह इस चैनल को लांच किया, जिसमें मीडिया एक्सपर्ट, रिसर्चर, फोटोग्राफर आदि की टीम है।
चैनल पर करीब दर्जनभर शॉर्ट वीडियो, डॉक्यूमेंट्रीज अपलोड हैं, इनमें से कुछ वीडियो में सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर निशाना साधा गया है। चैनल के माध्यम से अखिलेश सरकार की उपलब्धियां भी दिखाई जा रही हैं।
सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि इस चैनल का उपयोग चुनाव प्रचार, पार्टी की विचारधारा का प्रसार, सपा सरकार की उपलब्धियों का प्रचार, प्रेस कॉफ्रेंस आदि के लिए किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में सपा यूट्यूब पर चैनल बनाने वाली पहली पार्टी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat