सागर : मध्य प्रदेश के सागर में स्थित डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी की 40 छात्राओं ने हॉस्टल वॉर्डन पर कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में यूनिवर्सिटी ने दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है.
बताया जा रहा है कि डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में इस्तेमाल किए गए सैनिटरी नैपकिन मिले थे जिसके बाद हॉस्टल वॉर्डन ने 40 लड़कियों के कपड़ उतरवार कर तलाशी ली.
वहीं इस मामले में यूनिवर्सिटी के वाइस चासंलर आरपी तिवारी ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. मैंने छात्राओं को कहा कि वे मेरी बेटियों की तरह हैं और मैंने उनसे माफी भी मांगी हैं. मैंने सभी छात्राओं को आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और अगर वॉर्डन को दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat