
अशाेेेक यादव, लखनऊ। 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस अभी से चुनावी मोड में आती दिख रही हैं। ब्राह्मणों को लुभाने की कोशिशों के बीच बसपा ने एक और ऐलान किया है।
कानून व्यवस्था के मोर्चे पर योगी सरकार की नाकामी का फायदा उठाने के लिए बसपा ने कमर कस ली है। पार्टी मुखिया मायावती ने हर जाति-धर्म के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उसी समाज से एक-एक नेता को अधिकृत किया है।
प्रदेश में कहीं भी बड़ी वारदात होने पर बसपा के अधिकृत नेता मौके पर जाएंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही हर संभव मदद भी देंगे।
मायावती ने आदिवासी समाज के लिए दयाचरण दिनकर, पिछड़ा वर्ग के लिए लालजी वर्मा, मुस्लिम समाज के लिए शमसुद्दीन राईन, मुनकर अली और ब्राहमण समाज व अपर कास्ट के लिए सतीश मिश्र को अधिकृत किया गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat