
अशाेेेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में केमिस्ट एसोसिएशन लखनऊ के नेतृत्व में दवा विक्रेताओ द्वारा आज 22 लाख 51 हजार रुपये की चेक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को सौंपी गई।
सोशल डिसटेंसिग नियम को देखते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज रस्तोगी महामंत्री हरीश चंद साह ने ही दवा व्यवसायियों का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर औषधि निरीक्षक श्री बृजेश यादव जी भी मौजूद थे।
अध्यक्ष गिरिराज रस्तोगी ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में कहा, कि आपके और औषधि निरीक्षक के सहयोग से लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ के दवा व्यापारी कोरोना महामारी से लड़ने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही दवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु प्रयासरत है।
अध्यक्ष ने कहा, कि व्यापारियों ने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए चेक देकर अपने आप को भाग्यशाली समझ रहे हैं।
एसोसिएशन के महामंत्री हरीश चन्द्र साह ने बताया, कि मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग में ऐसोसिएशन के यूथ ब्रिगेड के अंकित रस्तोगी अभिषेक रस्तोगी, रचित रस्तोगी संजीव अग्रवाल का भी सहयोग रहा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat