
लखनऊ। हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। पंड्या पिछले साल अक्टूबर में हुई पीठ की सर्जरी के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
उन्होंने नवी मुंबई में हुए डी.वाई. पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। यहां उन्होंने 4 दिन के भीतर 2 शतक लगाए। रिलायंस-1 की तरफ से तरफ से पंड्या ने शुक्रवार को बीपीसीएल के खिलाफ 55 गेंद पर 158 रन की पारी खेली थी।
इस दौरान उन्होंने 20 छक्के और 6 चौके लगाए। इससे पहले, उन्होंने 3 मार्च को भी सीएजी के खिलाफ 37 गेंद पर शतक लगाया था।
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 12 मार्च को धर्मशाला से हो रही है। दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में होगा।
अपनी फिटनेस पर बात करते हुए पंड्या ने कहा कि मेरे लिए अपने शरीर की क्षमता जांचने के लिए यह टूर्नामेंट सही प्लेटफॉर्म था। मेरे लिए टूर्नामेंट जैसा बीता, उससे मैं खुश हूं।
इस टूर्नामेंट में दो शतक लगाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर गेंद मेरी जद में होती है तो मैं बड़े शॉट खेलने जाता हूं। ज्यादातर मौकों पर यह फैसला सही साबित होता है। हालांकि, मेरा हर पारी में इस तरह खेलने का इरादा नहीं हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat