ब्रेकिंग:

आजम खां सुरक्षा कारणों के चलते रामपुर से सीतापुर जेल किए गए शिफ्ट

लखनऊ। बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में आरोप में जेल गए आजम खां गुरुवार सुबह रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से आजम खां को सीतपुर जेल में शिफ्ट किया गया है।

रामपुर के गंज कोतवाली इंस्पेक्टर रामवीर सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारी के आदेश पर आजम खां को रामपुर जेल से सीतापुर के लिए शिफ्ट किया गया है। उन्हें गुरुवार तड़के सुबह करीब 4:30 बजे रामपुर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच भेज दिया गया है।

बता दें कि बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में आरोपी सपा सांसद आजम खां ने बुधवार को पत्नी तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम के साथ कोर्ट में सरेंडर किया था।

कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। वहीं, पांच मामलों में कोर्ट ने आजम की जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया। हालांकि, नौ प्रकरणों में पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।

Check Also

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट : भारतीय रेलवे के माध्यम से क्षेत्रीय पहचान का उत्सव मनाना

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारतीय रेलवे की ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ (ओएसओपी) योजना स्थानीय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com