ब्रेकिंग:

7 वायु सेना अस्पताल की टीम का खजुराहो तक साइकलिंग अभियान

लखनऊ। खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए 7 वायु सेना अस्पताल, कानपुर के कर्मियों ने 17 फरवरी 20 को साइकलिंग अभियान शुरू किया । इस साइकलिंग अभियान टीम में 6 अधिकारी, 2 नर्सिंग अधिकारी और 4 वायु योधा भाग ले रहे हैं । टीम का नेतृत्व एयर कोमोडोर आफताब आलम , एयर ऑफिसर कमांडिंग , 7 एयरफोर्स हॉस्पिटल , कानपुर कर रहे हैं । साइकलिंग अभियान का विषय सड़क सुरक्षा पर जागरूकता को बढ़ावा देना और नारा अलर्ट टुडे अलाइव टुमॉरो है । इसे पूरा करने के लिए, टीम बैनर प्रदर्शित करेगी और रास्ते भर नागरिकों को सड़क सुरक्षा पर पंपलेट वितरित करेगी । प्रतिभागी 225 किलोमीटर की दूरी सफलतापूर्वक तय कर 19 फरवरी 20 को खजुराहो से कानपुर वापसी करेंगे ।

Check Also

जिज्ञासा कप – सीजन 1 – मैच – 3 : एवेंजर्स XI ने मास्टर्स ब्लास्टर्स को 176 रन से पराजित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार का मुकाबला एवेंजर्स XI और मास्टर्स ब्लास्टर्स के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com