नई दिल्ली : त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इसके तहत अगर आपने अगले महीने बैंक से जुड़े काम कराने की प्लानिंग कर रखी है तो जरा ध्यान दें क्योंकि अक्टूबर में करीब 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।इसलिए जितना जल्दी हो सके पैसे से जुड़े सारे कामकाज निपटा लें। इसके अलावा त्योहारों पर खर्च के लिए भी पहले से पैसा तैयार रखें। अगले महीने छुट्टी की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की वजह से बैंक बंद रहेंगे। जल्द निपटा लें कैश से जुड़े सारे काम, अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंकइसके बाद 6, 7 और 8 अक्टूबर को लगातार तीन दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा।
6 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी होगी, 7 अक्टूबर को नवमी जबकि 8 अक्टूबर को दशहरे की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 12 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेगा। 13 अक्टूबर को बैंकों में रविवार का अवकाश होगा। अगला रविवार का अवकाश 20 अक्टूबर को पड़ रहा है। महीने के आखिर में भी लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से 26 अक्टूबर को बैंक में कामकाज बंद रहेगा। इस साल दिवाली भी रविवार को है। 27 अक्टूबर रविवार और दिवाली होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 29 अक्टूबर को भइया दूज के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे।
Check Also
भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान : रेलवे सेंट्रलाइज्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जिसे फाइव-स्टार रैंकिंग प्रदान की गयी
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान (IRITM) लखनऊ, रेलवे ट्रेनिंग …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat