स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. नडाल ने सेमीफाइनल में इटली के मातेओ बेरितिनी को मात देकर पांचवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया है. खिताबी मुकाबले में राफेल नडाल का सामना रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा. नडाल ने सेमीफाइनल में बेरितिनी को चार सेट तक चले मुकाबले में 7-6 (8/6), 6-4, 6-1 से हराया. दूसरी ओर मेदवेदेव पहली बार फाइनल में पहुंचे. मेदवेदेव 19 साल बाद यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले रूसी खिलाड़ी बने मेदवेदेव ने बुल्गारिया के ग्रेगर दिमित्रोव को 7-6 (7/5), 6-4, 6-3 हराया. दिमित्रोव ने ही क्वार्टरफाइनल में फेडरर को हराया था.
राफेल नडाल ने अब अपने करियर के 19वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. नडाल अगर खिताब जीतने में कामयाब होते हैं तो वह अपने करियर में चौथी बार यूएस ओपन चैम्पियन बनेंगे. नडाल से ज्यादा ग्रैंडस्लैम स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने जीते हैं. फेडरर के नाम 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. नडाल के करियर का यह 27वां ग्रैंड स्लैम फाइनल है. उन्होंने पिछले महीने मॉन्ट्रियल ओपन के फाइनल में मेदवेदेव को हराया था. नडाल ने सेमीफाइनल में इटली के मातेओ बेरितिनी को मात देकर पांचवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया है. खिताबी मुकाबले में राफेल नडाल का सामना रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा.
राफेल नडाल ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह, खिताबी मुकाबले में रूस के दानिल से होगा सामने
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat