श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर तमिल में एक फिल्म बन रही है, जिसमें तमिल सुपरस्टार विजय सेथुपथी मुरलीधरन की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म का निर्देशन एमएस श्रीपथी कर रहे हैं। हालांकि अभी मूवी का नामकरण नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि इसे ‘800’ के नाम से रिलीज़ किया जा सकता है। फिल्म मुख्य रूप से तमिल में बनेगी और इसे दुनिया भर में कई अन्य भाषाओं में जारी किया जाएगा। अपने ऊपर बन रही फिल्म को लेकर मुरलीधरन ने कहा, ‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे खुशी है कि विजय जैसे दिग्गज अभिनेता मेरी भूमिका निभा रहे हैं।
मैं इस फिल्म की क्रिएटिव टीम के संपर्क में हूं और बीते कई महीनों से फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में शामिल हूं।’ श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर रहे मुरलीधरन ने अपने 19 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 133 टेस्ट, 350 वनडे और 12 टी-20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 1513 विकेट अपने नाम किए। मुरलीधरन के नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। टेस्ट क्रिकेट में जहां उन्होंने 800 विकेट लिए हैं वहीं वनडे में उनके नाम 534 विकेट हैं। मुरलीधरन का भारत से खास रिश्ता है, उनके पूर्वज जहां दक्षिण भारत से थे वहीं उनकी पत्नी भी चेन्नई की हैं। मुरलीधरन आईपीएल में चेन्नई की टीम से भी खेल चुके हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat