ब्रेकिंग:

रुद्रप्रयाग जा रहे वाहन को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारा जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे, चार लोग घायल

देहरादून : देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रहे वाहन को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मियांवाला के पास गलत साइड आकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए और सवार सभी लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक हादसा आज सुबह करीब साढ़े छह बजे का है। उरेडा में कार्यरत सचिन गुप्ता अपनी पत्नी निशी गुप्ता और बेटे सानिध्य गुप्ता के साथ देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रहे थे। वैग्नान कार को संदीप थपलियाल चला रहे थे।तभी मियांवाला के पास हरियाणा नंबर की एक स्कॉर्पियो ने गलत साइड जा कर उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी और आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया।

हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिनमें निशी गुप्ता और सानिध्य गुप्ता गंभीर रूप से घायल हैं। सचिन गुप्ता और संदीप थपलियाल को हल्की चोट आई हैं। गांव वालों ने घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस ने नाकाबंदी की और फरार चालक को पकड़ लिया। वहीं कोटद्वार में शिक्षकों को ले जा रही एक जीप हल्दूखाता में अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में कई शिक्षक घायल हुए हैं। घटना सुबह करीब 7.45 की है। घायलों को कोटद्वार चिकित्सालय ले जाया गया है।

Loading...

Check Also

टिहरी पीएसपी की तृतीय इकाई से उत्तर प्रदेश को मिलेगा 25 प्रतिशत विद्युत लाभ : ऊर्जा मंत्री शर्मा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : देश की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना—1000 मेगावाट …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com