Breaking News

आज ओडिशा के बारगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

भुवनेश्वर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को ओडिशा पहुंचेंगे जहां वे बारगढ़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि ओडिशा कांग्रेस के प्रमुख के साथ छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को राहुल गांधी के जनसभा स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि गांधी पिछली बार 2015 में बारगढ़ आए थे. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष यहां का सभा में किसानों और कृषि से जुड़ा मुद्दा उठा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल में चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ माकपा और भाजपा-आरएसएस पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किसानों, मछुआरों और लघु व्यापारियों की आवाज अनसुना करने का भी आरोप लगाया. चुनावी सभा में दोनों दलों पर तीखे प्रहार करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘भाजपा और माकपा हिंसा का प्रयोग करते हैं जो कमजोरों का हथियार है.” चुनावी कार्यक्रम की शनिवार को हुई घोषणा के बाद केरल के तूफानी दौरे पर गांधी ने राफेल सौदे को लेकर भी मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर न्यूनतम आय की गारंटी का वादा भी दोहराया. प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए गांधी ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री का काम देश को अपने मन की बात कहना नहीं है, बल्कि जनता की मन की बात सुनना है.”

Loading...

Check Also

छठे चरण में भाजपा से फिसलती दिख रही हैं – बस्ती, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, इलाहाबाद और डुमरियागंज सीटें !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल औसत ...