ब्रेकिंग:

रोहनिया पुलिस ने 25 लाख के गांजे के साथ दो को किया गिरफ्तार

वाराणसी। रोहनिया पुलिस ने 50 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। बरामद गांज की कीमत 25 लाख बतायी जा रही है। तस्करों के पास से पुलिस को एक होंडा सिटी कार भी मिली है जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ था। पुलिस को अनुमान है कि तस्करी में अन्य लोग भी शामिल थे जिनकी धरपकड़ के लिए टीम लगायी गयी है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि रोहनिया थाना प्रभारी पीआर त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बिहार से अवैध गांजा लेकर कानपुर जाने वाले हैं। पुलिस ने सूचना पर गंभीरता दिखाते हुए अखरी के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच वहां पर एक होंडा सिटी कार आती हुई दिखायी दी।

पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन तेज करके भागने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह वाहन रोक कर उसमे सवार दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पिछली सीट के नीचे बनाया हुए गुप्त बक्सा मिला। बक्से में 25 बंडल में गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने दोनों तस्करों से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम अकराम खान व चन्द्रशेखर मण्डल निवासी भागलपुर बिहार बताया है। तस्करों ने बताया कि बिहार से गांजा लेकर कानपुर जाने वाले थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गये गांजा की कीमत 25 लाख बतायी जा रही है। तस्करों को पकडने में रोहनिया थाना प्रभारी के अतिरिक्त संजय कुमार सिंह, नीरज कुमार ओझा आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

Loading...

Check Also

रेल मंत्री वैष्णव ने पूर्वी तटीय चक्रवात “मोंथा” की तैयारियों की समीक्षा में रेल प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / जबलपुर / जयपुर / लखनऊ / वाराणसी : …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com