दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यूएई के अजमान में एक 4 साल के एक मासूम की वॉशिंग मशीन में फंसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा अल रवाडा स्थित घर पर अपनी दादी और चाचा के साथ था। खेलते-खेलते अचानक वह लॉन्ड्री-रूम की तरफ चला गया। वहां मौजूद फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन में गर्म पानी भरा हुआ था, जिसमें बच्चा डूब गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कड़ी प्रितक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स का कहना है कि पेरेंटस की लापवाही के कारण मासूम ने अपनी जान गंवा दी। रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चा फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन के अंदर चला गया और उसने दरवाजा बंद कर लिया, जिसके बाद मशीन ने धुलाई शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि हो सकता है कि बच्चा उत्सुकतावश वॉशिंग मशीन के अंदर चला गया हो और अंदर फंस गया हो। घटना का पता तब चला, जब बच्चे को अपने साथ ले जाने के लिए उसकी मां बच्चे की दादी के घर पहुंची। बच्चे के चाचा ने वॉशिंग मशीन का दरवाजा तोड़कर उसकी बॉडी को बाहर निकाला। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। इसी साल जनवरी में जापान से भी इस तरह की घटना सामने आई थी, जब 5 साल के एक फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat