कई लड़कियां मानसून का खुलकर लुत्फ़ लेना पसंद करती है, लेकिन बारिश में झूमने और डांस करने से बाल ख़राब भी हो सकते है. इस मौसम में कम से कम बालों के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें और पैरों को मुलायम बनाए रखने के लिए लैक्टिव एसिड युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.
हर बार बाल धुलने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें, लेकिन इसे स्कैल्प और जड़ों में लगाने के बजाय बालों पर लगाएं.
प्रोटीन से समृद्ध आहार का सेवन करें. ज्यादा से ज्यादा फलों और सब्जियों का सेवन करें और खूब पानी पीएं.
मानसून के दौरान छोटे बाल रखें और गुनगुने तेल से मसाज करें, क्योंकि यह बालों को पोषण प्रदान करता है.
मानसून में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचें और अगर इस्तेमाल करना जरुरी है तो बालों को सूखा लें और स्कैल्प से ड्रायर को कम से कम छह इंच दूर रखकर ही इस्तेमाल करें. बालों पर केमिकल युक्त उत्पादों का प्रयोग नहीं करें यानि बालों को स्ट्रेट बनाने और हाईलाइट करने से बचें.
फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए पैरों को साफ और सूखा रखें. साबुन से पैरों को धोकर एंटी-फंगल पाउडर लगाएं और ओपन शूज पहनें. गीले मोज़े पहनने से बचें.
पैरों को मुलायम रखने के लिए लैक्टिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat