ब्रेकिंग:

लालू के विधायक के बिगड़े बोल, CBI को दिया ये नया नाम

पटना: शब्दों की अपनी मर्यादा होती है। अगर कोई मंत्री और जनप्रतिनिधि ही इसे तोड़ दे तो क्या कहेंगे। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार वालों पर CBI ने भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत कार्रवाई क्या की उनके नेता और मंत्रियों को बोल बिगड़ने लगे हैं। ताजा मामला लालू के विधायक चंद्रशेखर से जुड़ा है। नीतीश सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने CBI के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि CBIका हाल कुत्ते से भी बुरा है। उन्होने कहा है कि CBI तोते की नहीं, बल्कि कुत्ते की तरह काम करती है।

नीतीश सरकार के मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा है कि पटना नहीं फुलवारी से लेकर के और फतुहा तक की गणना कर लीजिए। लालू जी से पांच गुना ज्यादा संपत्ति रखन वाला एक हजार परिवार होंगे। किसी पर डंडा नहीं चलेगा, किसी के लिए ED नहीं है, किसी के लिए CBI नहीं है। मगर लालू यादव के संपूर्ण परिवार को दफना देने के लिए ED भी है और CBI भी। बीजेपी के लोग यूपीए के जमाने में कहते थे कि CBI तो सरकार का तोता है। अभी क्या हो गया उनको ? तोता नहीं अभी तो कुत्ते जैसा हाल भी नहीं है उसका।

Check Also

उत्तर रेलवे के सतर्क वाणिज्य स्टाफ की तत्परता से 05 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बचाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार 28 जनवरी 2026 को उत्तर रेलवे के वाणिज्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com