
जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना कोटी-मीनस मोटर मार्ग पर सुबह छह बजे हुई। जहां विकासनगर से त्यूनी जा रहा पिकप वाहन(यूके-13 सीए-0074) अनियंत्रित होकर डूंगा खड्ड के पास गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसमें सवार चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान चालक गुलाम साबी(57) पुत्र गुलाम शाबीर निवासी मुहल्ला कतार शहीद, मकान-205 मुरादाबाद और नूर अहमद (55) पुत्र रहमतुल्ला मकान-106 मुहल्ला गणेश बाजार नगर पालिका श्रीनगर गढ़वाल के रूप में हुई। तहसीलदार शक्ति प्रसाद उनियाल ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
वाहन के खाई में गिरते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सड़क से गुजर रहे यात्रियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची कालसी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और शव को बाहर निकाला।
मृतक की पहचान सुरेंद्र शर्मा(45) पुत्र हरस्वरूप शर्मा नजीबाबाद के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना दूसरे वाहन को साइड देने के दौरान हुई। वाहन हिमाचल के नेरूवा से उत्तरकाशी जिले के कपनोल जा रहा था।
कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर गौचर के पास चटवा पीपल में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत होने से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार सीएचसी कर्णप्रयाग में चल रहा है। बताया गया कि एक घायल कोतवाली का पुलिस कर्मी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat