

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मण्डल की मण्डल महिला विंग द्वारा शनिवार (18/05/2024) को मण्डलीय यूनियन कार्यालय प्रांगण पर एक दिवसीय हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया ।कैम्प में महिला कर्मचारियों के साथ साथ पुरुष कर्मचारियों ने भी खून की जाँच तथा ब्लेड प्रेशर की जॉच करायी तथा अन्य रोगों पर उपचार का लाभ लिया। रेलवे के भूत पूर्व चिकित्सक डा० दिलीप वर्मा द्वारा कर्मचारियों को उपचार हेतु दवाईयों लिखी।इस अवसर पर कर्मचारियों के अलावा मण्डल मंत्री अवधेश दुबे, मण्डल अध्यक्ष आर०पी०राव एवं महिला विंग की मण्डल मंत्री श्रीमती गीता देवी भी उपस्थित थे।कैम्प का संचालन श्रीमती संगीता सिंह ने किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat