ब्रेकिंग:

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आगरा : शुक्रवार 21 जुलाई को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ( सिडबी ) द्वारा भावना क्लार्क्स इन, आगरा, में एक एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सिडबी के साथ ही इस आयोजन मे एमएसएमई डीएफओ, राष्ट्रीय एससी / एसटी हब – ओएनडीसी ने भी भाग लिया और अपनी योजनाओ के बारे में उद्यमियो को बताया।

डिप्टी डायरेक्टर एमएसएमई डीएफओ बी के यादव, ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उद्यमियों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कार्यक्रम को आगे बढाते हुए राष्ट्रीय एससी / एसटी हब के प्रबंधक पुष्पेंद्र सूर्यवंशी ने एससी / एसटी वर्ग से जुड़ी हुई योजना के बारे में उद्यमियों को बताया।

ओएनडीसी से आए हुए उपाध्यक्ष बद्रीनाथ मिश्रा ने उद्यमियों को ओएनडीसी के बारे में जागरूक किया और इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहन भी दिया।

इस अवसर पर सिडबी कि ओर से अभिषेक कुमार – उप महाप्रबंधक एवं आकाश सोनी – प्रबंधक उपस्थित रहे और सिडबी की विभिन्न योजनायों के बारे मे विस्तार से बताया. इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के उपाध्‍यक्ष शैलेश अग्रवाल तथा कई उद्यमियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही.

Loading...

Check Also

बीपीएल परिवारों के लिए विशेष रोजगार मेले का हुआ आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उप्र सरकार की रोजगारपरक एवं सामाजिक समावेशन की नीति …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com