Breaking News

राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर , सोशल मीडिया पर उनकी यात्रा की तस्वीरें और वीडियो को खूब हो रहे शेयर

नई दिल्ली / लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra 2018) पर हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी इस यात्रा की तस्वीरें और वीडियो को खूब शेयर हो रही हैं. इस कैलाश यात्रा में उनके साथ मौजूद कई और तीर्थयात्री भी उनके साथ फोटोज़ खींचवा रहे हैं. इस कैलाश यात्रा के दौरान राहुल गांधी सफेद कुर्ते पजामे में नहीं बल्कि डेनिम और जैकेट में नज़र आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने सिर पर कैप भी पहनी है. ऐसा बहुत कम बार होता है जब राहुल गांधी भारतीय नेताओं की वेशभूषा से हटके नज़र आए हों। बता दें कैलाश मानसरोवर यात्रा यात्रा की शुरुआत 8 जून से हुई, जो 8 सितंबर तक चलेगी. यह यात्रा इस साल दो पारंपरिक मार्गों सिक्किम के नाथू ला दर्रा और उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रा से होकर गुजरी है. सिक्किम में नाथू ला दर्रे के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था 33 तीर्थयात्रियों के साथ निकला था. गौरतलब है कि पिछले साल डोकलाम मुद्दे पर टकराव के चलते चीन ने सिक्किम मार्ग से होने वाली यात्रा रोक दी थी.

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की शेयर की हुई एक तस्वीर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि ये तस्वीर असली नहीं है. इस कमेंट के बाद केंद्रीय मंत्री खुद ट्रोलर्स की चपेट में आ गए हैं.

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...