Breaking News

मदरसों को लेकर योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब उम्र के हिसाब से मिलेगा दाखिला

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मदरसों में पढ़ने के लिये बच्चों की उम्र निर्धारित करने का फैसला लिया है। ऐसे में सूबे के सभी मान्‍यता प्राप्‍त और अनुदानित मदरसों में आयु सीमा के मानक लागू होंगे। यह जानकारी योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने दी। मंत्री धर्मपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब छात्रों को दाखिला इन्‍हीं मानकों के आधार पर दिया जाएगा। आयु सीमा पाठ्यक्रम के हिसाब से तय होगी।

मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रमों को किसी भाषा विश्वविद्यालय से मान्यता दिलाए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तरह मदरसा शिक्षा परिषद की मिनी आईटी अब तभी खोली जाएंगी जब उन्हें मान्यता मिल जाएगी। बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया था। मदरसे में पढ़ाई शुरू होने से पहले अब बच्चे राष्ट्रगान गायेंगे। इस संबंध में शासन से आदेश भी जारी कर दिया था।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...