
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के विवादित पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि अगर तत्काल फिल्म का पोस्टर नहीं हटाया गया, तो इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ मिश्रा ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाना काफी आपत्तिजनक है। इस मामले में एफआईआर करवाने के लिए बोलेंगे और फिल्म मध्य प्रदेश में कैसे प्रतिबधिंत हो इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर तत्काल फिल्म के पोस्टर नहीं हटाए तो आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat