Breaking News

गिरावट के साथ शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 305.8 अंक गिरा

मुंबई। शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 305.8 अंक गिरकर 51,189.99 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 87.95 अंक उतरकर 15,272.65 अंक पर खुला।

लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मंदी देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 103.89 अंक गिरकर 21,337.51 और स्मॉलकैप 91.29 अंक की गिरावट के साथ 24,255.67 अंकों पर खुला।

उल्लेखनीय है कि बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 1045.66 अंक उतरकर 52 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 51495.79 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 331.55 अंक गिरकर 15360.60 अंक के स्तर पर आ गया था।

 

Loading...

Check Also

Knauf इंडिया की ओर से चंडीगढ़ में आर्किटेक्चरल कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चंडीगढ़ : इमारतों के आधुनिक निर्माण संबंधित सोल्यूशंस प्रदान करने वाली ...