
अशाेक यादव, लखनऊ। जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
रविवार शाम छह बजे एएमयू के लाइब्रेरी कैंटीन पर छात्र एकत्र हो गए। इसके बाद छात्रों ने विरोध मार्च निकाला, जो बाब-ए-सैयद तक गया। इस दौरान छात्रों ने इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए। छात्रों ने धार्मिक नारे भी लगाए।
जहां बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुई हिंसक घटना पर शासन द्वारा मुख्य आरोपी जावेद के घर पर बुलडोजर चलाया गया। जावेद पर की गई कार्यवाई को एएमयू छात्रों ने गलत बताते हुए उसपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat