Breaking News

सोनभद्र: पूर्व विधायक रूबी प्रसाद की बढ़ी मुश्किलें, जाति प्रमाण पत्र हुआ निरस्त, कार्रवाई का आदेश जारी

अशाेक यादव, लखनऊ। जिले के विधानसभा दुद्धी (403) सीट से 2012 में अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र लगा कर चुनाव जीतने वाली रूबी प्रसाद का जाति प्रमाण पत्र जांच के बाद प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने निरस्त कर आवश्यक कार्यवाही का आदेश दिया है।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने बुधवार को बताया कि योगी सरकार में भ्रष्ट एवं फर्जी लोगों का स्थान नहीं है। दुद्धी विधानसभा की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बनवा कर 2012 में विधायक बनी रूबी प्रसाद का अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र प्रमुख सचिव समाज कल्याण हिमांशु कुमार ने निरस्त कर दिया है।

पूर्व विधायक दुद्धी रूबी प्रसाद का जाति प्रमाण-पत्र फर्जी होने की शिकायत उनके द्वारा किया गया था। शिकायत पर सभी तथ्यों की जॉच कराने के बाद प्रमुख सचिव समाज कल्याण हिमांशु कुमार अध्यक्ष राज्य स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी ने 17 मई को पूर्व विधायक रूबी प्रसाद तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिये सम्बन्धितों को निर्देश दिये हैं।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...