
लखनऊ। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 के आवेदन के लिए जल्दी से जल्दी फॉर्म भर दें। यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2022 के लिए एप्लीकेशन भरने की लास्ट डेट पास आ गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मई 2022 है। जेईई परीक्षा का आयोजन 06 जुलाई 2022 के दिन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 जून 2022 को जारी होंगे। संभावना है कि रिजल्ट 5 अगस्त तक घोषित कर दिए जाएं।
कैंडिडेट्स यूपी बैचलर ऑफ एजुकेशन प्रोग्राम के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए 15 मई तक किसी कारण से अप्लाई नहीं कर पाते तो 16 से 20 मई 2022 के बीच भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इस समय सीमा में उन्हें लेट फीस देनी होगी।
अभी आवेदन करने पर परीक्षा शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए 1000 रुपए और आरक्षित श्रेणी के लिए 500 रुपए है। वहीं एक बार अंतिम तारीख निकलने के बाद जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1600 रुपए शुल्क देना होगा, जिसमें लेट फीस शामिल है और आरक्षित श्रेणी को 800 रुपए देने होंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat