Breaking News

बर्लिन में पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर से की मुलाकात, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

बर्लिन। तीन दिन के यूरोप दौरे के मद्देजनर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हैं। उन्होंने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात की। दोनों ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर बातचीत की। पीएम मोदी को जर्मन सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की।

 बर्लिन के बाद प्रधानमंत्री तीन मई को डेनमार्क जाएंगे, जहां वह अपनी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वहां वह द्वितीय भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी कुछ समय के लिये फ्रांस में रुकेंगे, जहां वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...