Breaking News

मंत्री दयाशंकर सिंह करेंगे सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ

राहुल यादव, लखनऊः  उ0प्र0 सरकार यातायात को सुरक्षित एवं सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जन जागरूकता लाने के लिए 18 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2022 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनायेगी। परिवहन उपायुक्त  पी0एस0 सत्यार्थी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 18 अप्रैल को 1090 चौराहे से परिवहन मंत्री  दयाशंकर सिंह सड़क सुरक्षा हेतु जन जागरूकता लाने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ एवं बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।परिवहन उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा सड़क दुर्घटना को कम से कम करना है। प्रतिवर्ष होने वाले मौत के आकड़ों में बड़ा हिस्सा सड़क दुर्घटनाओं का होना है। यही नहीं सड़क हादसों के कारण देश की जीडीपी का लगभग 3 से 5 प्रतिशत हिस्सा व्यय होता है। सड़क सुरक्षा को यदि प्राथमिकता से लिया जाय और यातायात नियमों का पालन कड़ाई से किया जाय तो काफी हद तक सड़क हादसों को कम किया जा सकता है। इसके लिए जन जागरूकता बहुत ही कारगर उपाय है। जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को हेलमेट एवं सीलवेल्ट पहनने, यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाना है।

Loading...

Check Also

मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी एवं वेबसाइट पर डालने में देरी क्यों : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एसोसिएशन फॉर ...